Breaking News

आखिर बैरिया तक कैसे पहुंच जा रही है शराब, क्या रास्ते के थानो की नहीं है कोई जबाबदेही

 


मधुसूदन सिंह 

बलिया।। जनपद की बैरिया पुलिस इन दिनों क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी के निर्देशन और थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे शराब माफियाओ की कमर तोड़ने मे लगी हुई है। वही बलिया से लेकर बैरिया तक पहुंचने मे तीन तीन थानों को पार करके शराब तस्कर सफल होते जा रहे है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या तस्करी को रोकना इन थानो की जिम्मेदारी नहीं बनती है? बलिया पुलिस शराब की खेप पकड़ कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। जबकि हकीकत यही है कि बलिया शहर से ही जाने वाले शराब की खेप को भेजनें वालो तक अपना शिकंजा कस ही नहीं पा रही है, नतीजन शराब की तस्करी धड़ल्ले से बद्दस्तूर जारी है।


बता दे कि थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद पिकअप से 229 पेटी 8 PM (फ्रूटी) अंग्रेजी शराब व  प्रत्येक पेटी में 48 अदद टेट्रा पाउच में 180 ML कुल 1978.56 ली0 व 69 पेटी (आफ्टर डार्क ब्लू) अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 अदद शीशी प्लास्टिक की प्रत्येक शीशी में 180 ML मात्रा 596.16 ली0 (कुल 2574.72 लीटर) अवैध शराब बरामद किया गया है।



   उल्लेखनीय है कि  दिनांक 14.04.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0  परमात्मा मिश्र मय हमराह के साथ  भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर टोला बाजराय मोड़ ईंट भट्ठा के पास से 01 अदद पिकअप रजि0 न0 BR 11 GA 4121 को कब्जा  में लिया गया । उक्त पिकअप से दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात कुछ दूर पहले ही कूदकर भाग गये । जिनको पुलिस टीम द्वारा काफी खोजने का प्रयास किया गया किन्तु कुछ पता नही चल सका । भागे गये व्यक्तियों की तलाश जारी है । पिकअप का रजि0 न0 BR 11 GA 4121 को ई चालान ऐप पर डालकर देखा गया तो वाहन स्वामी अनुज कुमार पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी दयालचक बहपुरा पटना -801103 पाया गया । पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप से 229 पेटी 8 PM (फ्रूटी) अंग्रेजी शराब व  प्रत्येक पेटी में 48 अदद टेट्रा पाउच में 180 ML कुल 1978.56 ली0 व 69 पेटी (आफ्टर डार्क ब्लू) अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 अदद शीशी प्लास्टिक की प्रत्येक शीशी में 180 ML कुल 596.16 ली0 कुल 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2025 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।




          बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0  परमात्मा मिश्र थाना बैरिया जनपद बलिया

2. हे0का0 उमेश कुमार यादव थाना बैरिया जनपद बलिया

3. का0 गिरीश चन्द्र थाना बैरिया जनपद बलिया

4. का0 विनयम् विश्वकर्मा थाना बैरिया जनपद बलिया