Breaking News

स्वामी शुकदेवानन्द लॉ कॉलेज में मनाई गई डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती

 






शाहजहांपुर।। स्वामी शुकदेवानन्द लॉ कॉलेज में भारत रत्न बोधित्सव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे निर्णायक मंडल के रूप में प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, एस. एस. कॉलेज के वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. कमलेश गौतम, प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा और डॉ. पवन कुमार गुप्ता मंचासीन रहे। डॉ. अवनीश मिश्रा ने बताया कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर विधि के वि‌द्यार्थियों के लिए देवता के समान हैं। उन्होंने 1947 से 1953 तक भारत सरकार में कानून मंत्री के रूप में कार्य किया और अभिव्यक्त की स्वतंत्रता महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, संपत्ति का अधिकार, मतदान का अधिकार दिलाया जो अधिकार अमेरिका में भी महिलाओं को उपलब्ध नहीं था।




डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म संघर्ष की परिस्थितियाँ से हुआ। भारत की पहचान विदेश में गांधी और अंबेडकर से होती है। उन्होंने महिला उत्थान, जल पर सबका समान अधिकार, मंदिरों में अछूतों का प्रवेश की लड़ाई लड़ी, जिसने आधुनिक भारत के भविष्य को देखा और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्ष किया। 

डॉ. कमलेश गौतम ने बताया कि बाबा साहब ने भारत जैसे विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों वाले देश में जहां पर अनेक विषमताएं हो विभिन्न संस्कृति को एक में समाहित करके एक संविधान का प्रारूप प्रस्तुत करना बहुत कठिन कार्य होता है जिसको बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने सफलतापूर्वक साकार किया।



प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि डॉ अम्बेडकर जी ने न केवल समाज के दलितों पिछड़ों के अधिकारों की लडाई लड़ी बल्कि महिलाओं की दयनीय स्थिति को भी बदलने का काम किया। भारतीय समाज में जो विषमता मौजूद थी उसको मिटाने के लिए और आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक समानता को स्थापित करने के लिए भारत के संविधान में प्रावधान किया। श्रीमती रंजना खंडेलवाल ने मंच संचालन किया। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अनिल कुमार शाह, डॉ. दीप्ती गंगवार, डॉ. ज्योत्स्ना गुप्ता, डॉ. प्रेम सागर, श्री अशोक कुमार, श्री सचिन कुमार, श्री अरविन्द कुमार, श्री अजीत कुमार, श्री चंद्रशेखर मिश्रा, अमित सैनी अदि का सराहनीय योगदान रहा। भाषण प्रतियोगिता मे अंशिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनन्य वर्मा दीक्षा शमी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।