डा. भीम राव अंबेडकर स्मारक परिसर के सुंदरीकरण के बाद विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने किया लोकार्पण
रसड़ा बलिया।। रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के बैजलपुर गांव में संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर स्मारक परिसर का लगभग 11 लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत रसड़ा द्वारा कराए गए सुंदरीकरण, हाई मास्ट लाइट का लोकापर्ण आज मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह के भाई रमेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख व मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह रिशु के साथ शिलापट का अनावरण करके किया।
मुख्य अतिथि ने बाबा साहब डा. अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। लोकापर्ण के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रमेश सिंह ने कि ने कहा रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के गांवों में विकास की एक नई तस्वीर धरातल पर दिखाई पड़ रही है वहीं अब रसड़ा परिक्षेत्र के मंदिरों व अंबेडकर पार्कों में भी विकास की नई गाथा लिखी जा रही है जिससे वे अब नए कलेवर में दिखाई देने लगे हैं।अभिषेक सिंह रिशु ने भी रसड़ा में क्षेत्र में विधायक निधि व क्षेत्र पंचायत रसड़ा द्वारा कराए कराए जा रहे कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन सूरज प्रसाद ने बेखूबी निभाया है।