Breaking News

स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार एवं तृतीय सोपान जांच शिविर संपन्न











बलिया।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में जनपद- बलिया के कुंवर सिंह इंटर कॉलेज पर 22 अप्रैल से चल रहे राज्य पुरस्कार जांच शिविर और तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन आज दिनांक 26 अप्रैल को सर्वधर्म प्रार्थना एवं ओपन सेशन के साथ समाप्त हो गया । राज्य पुरस्कार जांच शिविर प्रदेश द्वारा नियुक्त LOC अमित कुमार शुक्ला जनपद बस्ती, बलिराम राजभर जनपद अंबेडकर नगर एवं सरिता कुमारी जनपद बलिया तथा तृतीय सोपान जांच शिविर नफील अख्तर आजाद एवं सौरभ कुमार पाण्डेय डीओसी बलिया के नेतृत्व में चल रहा था। 


दोनों कैम्पों में जनपद बलिया से कुंवर सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज नगरा, चैन राम बाबा इंटर कॉलेज सहतवार, ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार, श्री कृष्ण स्काउट दल, आजाद स्काउट दल, हिंद स्काउट दल, एनी बेसेंट गाइड कंपनी तथा  तापसी गाइड कंपनी के स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया। राज्य पुरस्कार जांच शिविर में जनपद अंबेडकर नगर से भी प्रतिभागियों ने बादल विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। कल दिनांक 25 अप्रैल को स्काउट्स गाइड्स ने जिला संस्था के पदाधिकारी व प्रदेश से आये प्रशिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल चलो अभियान की प्रभात फेरी निकाल कर शिक्षा की अलग जगाने, साक्षरता को बढ़ावा देने तथा शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दोहराया । इस अभियान के जिला नोडल अधिकारी बीएसए मनीष कुमार सिंह एवं कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।




 जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने स्काउट और गाइड के द्वारा बनाए गए टेंट, पुल तथा विभिन्न प्रकार के गैजेट्स इत्यादि का निरीक्षण किया। ग्रैंड कैंप फायर के दौरान स्काउट एवं गाइड ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिला कमिश्नर डॉ0 विश्वरंजन सिंह एवं जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त प्रशिक्षकों का स्वागत सम्मान मोमेंटो एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्काउटिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि यह संस्था युवाओं में साहस, स्वावलंबन और सेवा भाव जागृत कर समाज एवं राष्ट्र के लिए आदर्श एवं चरित्रवान नागरिक तैयार करती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में स्काउट गाइड दलों का संचालन नहीं है वहां भी इस वर्ष दलों का संचालन  अवश्य कराया जाएगा। इस अवसर पर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह, प्रेम शंकर राय, डॉ संगीता चतुर्वेदी, अनन्या पाण्डेय, शिक्षक नेता शैलेश कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, नित्यानंद पांडे, श्याम जी वर्मा, कुसुम वर्मा व विभिन्न विद्यालयों के यूनिट प्रभारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर  अरविंद कुमार सिंह ने किया।