Breaking News

नवागत सीएमओ ने किया सीएचसी सिकंदरपुर का निरीक्षण, गंदगी देख भड़के, डिजिटल एक्स रे मशीन शुरू करने का दिया आदेश






गोपाल प्रसाद 

सिकंदरपुर, बलिया। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव  वर्मन ने शनिवार की दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी देखकर भड़क उठे तथा उन्होंने अधीक्षक डॉ व्यास कुमार को निर्देश दिया कि साफ सफाई समुचित रूप से होना चाहिए। साथ ही मरीजों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। बाहर की दवाई बिल्कुल न लिखी जाए तथा जांच अस्पताल की  लिखें। डॉ बर्मन ने आदेश दिया कि अस्पताल परिसर में ओआरएस के घोल युक्त पानी को जगह जगह रखा जाय। ऑपरेशन के बाद मरीजों को भोजन सुविधा टेंडर न होने के कारण नहीं मिलने की जानकारी होने पर सीएमओ भड़क गये। सीएमओ ने अधीक्षक को आदेश दिया कि ऑपरेशन वाले मरीजों को भोजन दिलाने के लिये जल्द ई टेंडर करवाकर भोजन सुविधा उपलब्ध करायी जाय ।  डिजिटल एक्सरे मशीन के बंद होने पर नाराजगी जताते हुए मशीन को जल्द चालू करने की बात कही। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अब यहां हर प्रकार की खून की जांच होगी। इस दौरान अधीक्षक डॉ व्यास कुमार, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ रूबी कुमारी , डॉक्टर बबुनी आर, डॉक्टर राजेश आर्य ,डॉ अभिषेक राय मौजूद रहे।