Breaking News

माता चंद्रिका देवी मंदिर क्षेत्र में बनाया जाय एक भव्य कॉरिडोर : कुलदीप तिवारी

 




लखनऊ।। हिन्द साम्राज्य पार्टी (पंजीकृत ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि लखनऊ में माता चंद्रिका देवी मंदिर क्षेत्र में भी काशी और उज्जैन महाकाल मंदिर की तरह एक भव्य कॉरिडोर बनाया जाना चाहिए, कृपया इस पर विचार करें।


बता दे कि लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित माता चंद्रिका देवी का दिव्य मंदिर स्थानीय एवं अंतरराज्यीय लोगों के लिए एक प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इसका एक बड़ा पौराणिक महत्व है और यह करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। देवी चंद्रिका, माँ दुर्गा का ही एक दिव्य रूप हैं और इस मंदिर की प्रासंगिकता एवं धार्मिक महत्व त्रेता युग में भगवान लक्ष्मण के बड़े पुत्र राजकुमार चंद्रकेतु के समय से है। इस पवित्र स्थान का उल्लेख स्कन्द व कर्म पुराण मे भी मिलता है और इसे माही सागर तीर्थ भी कहते हैं।





                       पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया है कि काशी एवं उज्जैन कॉरीडोर की भांति भव्यता देते हुए इस पवित्र क्षेत्र में भी एक दिव्य कॉरीडोर बनाया जाए और जिससे इस स्थान की भव्यता और दिव्यता को विश्व में ख्याति मिल सके। मंदिर कॉरीडोर बनने से श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को सुविधा तो होगी ही, साथ में स्थानीय लोगों का व्यापार भी तेजी से बढ़ सकेगा और नए रोजगार उत्पन्न हो सकेंगे जिसका सीधा लाभ लखनऊ और आस पास के जिलों के लोगों को मिलेगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।