विजय खंड कल्याण समिति द्वारा आयोजित होली ईद मिलन समारोह संपन्न :मेरी होली सबकी होली,मेरी ईद सब की ईद समारोह हुआ आयोजित
लखनऊ।। मेरी ईद सब की ईद,होली ईद मिलन समारोह विजय खंड कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया जिसमे हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की गई समारोह में मुख्य अतिथि डाक्टर राघवेंद्र शुक्ला महासचिव, गोमती नगर जनकल्याण महासमिति/ जनसंपर्क अधिकारी, रक्षा मंत्री भारत सरकार थे।कार्यक्रम में में महासमिति के सचिव सीजी नायर, कार्यकारी सचिव संजय निगम,संगठन सचिवअरुण गुप्ता,सेवा प्रमुख नफीस अहमद,पार्षद संजय सिंह राठौर एवं अध्यक्ष आर एस शुक्ला, सचिव एल के मिश्रा,फहद, डॉक्टर आतीफा, जावेद,सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस कार्यक्रम में भारी संख्य में प्रबुद्ध नागरिक सहित नागरिकों ने सहभागिता की।कार्यक्रम में होली एवं ईद से संबंधित रंगारंग कार्यक्रमों भी प्रस्तुत कीए गए तथा सिंगर आदिल एवम डॉ आतीफा ने गाने सुना कर समारोह मे समा बांध दिया।