जिलाधिकारी ने की निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा :निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने पूर्ण परियोजनाओं को हैंडओवर करने के दिए निर्देश
बलिया।।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं, उन परियोजनाओं को हैंडओवर कर दिया जाय। उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय,हुसैनाबाद के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि 30 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैंडओवर कर दिया जाय। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,बेलहरी में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय,बैरिया का अभी तक हैंडओवर न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज नौरंगा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर, मनियर व चितबड़ागांव एवं बलिया सीवरेज परियोजना, अग्निशमन केंद्र, 100 शैय्या सोनबरसा अस्पताल एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान शेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर हैंडओवर करने के निर्देश दिए।