स्कार्पियो व टेम्पो की टक्कर में चालक सहित दो मरे, चार महिलाएं घायल
नजरुल बारी
सिकन्दरपुर, बलिया।। सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर स्थित घुरी बाबा के टोला के समीप सोमवार को स्कार्पियो और टेम्पो की हुई आमने सामने की टक्कर में टेम्पो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हो गईं। सूचना पाकर हास्पिटल पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। साथ ही दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में सिकन्दरपुर से सवारी ले कर टेम्पो न.UP 60 B T 1697 बलिया की तरफ जा रहा था जबकि स्कार्पियो न.UP 14 C E 7165 बलिया की तरफ़ से सिकन्दरपुर आ रही थी। दोनों वाहन जैसे ही घुरीबाबा के टोला के समीप पहुंचे कि उनमें आमने सामने से ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिससे टेम्पो चालक बेचू राजभर(35)पुत्र बुधन राजभर निवासी नेमा के टोला थाना स्थानीय सहित उस पर सवार देवा राजभर(50)पुत्र रामदेव राजभर नेमा के टोला गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना होते ही टेम्पो में बैठी घायल महिलाओं में चीखपुकार मच गया तथा स्कार्पियो चालक उसे छोड़ कर भाग गया।
इस दौरान कुछ क्षणों बाद ही मौके पर आसपास के निवासियों एवं राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने फोन करके एम्बुलेंस को बुला लिया और लोगों ने उस पर लाद कर दोनों घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सीएच सी भिजवाया, जहां जांच के बाद डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते स्वास्थ्य केन्द्र पहुची और शव देखते ही दहाड़े मार कर रोने लगे। उसी दौरान खबर पा कर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर मलिक एवं चौकी प्रभारी ज्ञानप्रकाश तिवारी मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर छानबीन में जुट गए।