Breaking News

एनएमजी इण्टर कालेज का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

 



सिकंदरपुर, बलिया। उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान नगर में स्थित एनएमजी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है।





 प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने कहा कि यह ऐसा विद्यालय है जहां शिक्षा और संस्कृति का समावेश एक साथ होता है। हर वर्ष यहां के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस दौरान हाई स्कूल में जहां सुहाना परवीन ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया वहीं इंटरमीडिएट में कल्याणी चौहान ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।