नेहा सिंह राठौर को पीएम मोदी से सवाल पूंछना पड़ा भारी, लखनऊ मे संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज, गाजियाबाद मे भी पड़ी दरखास्त
लखनऊ।। लोक गायिका व कवियित्री नेहा सिंह राठौर के खिलाफ पहलगाम मे 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और इसमें 26 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद नेहा सिंह राठौर ने जिस तरह से पीएम मोदी और भारत सरकार पर अपनी कविताओं के माध्यम से हमला बोला है, उसको लेकर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली मे संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
नेहा सिंह राठौर का वीडियो जिसने बवाल मचा दिया है
यही नहीं गाजियाबाद मे भी लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने आl नेहा सिंह राठौर के खिलाफ NSA के तहत मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद नेहा सिंह की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है। सूच्य हो कि 26 सैलानियों के मारे जाने पर नेहा सिंह राठौर ने जहां सुरक्षा एजेंसियो को सवालों के कटघरे मे खड़ा किया है, तो वही यह भी कहा था कि पीएम मोदी इस घटना को बिहार चुनाव मे भुनाएंगे। इस को पाकिस्तानी एक व्यक्ति ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि इस लड़की ने सच्ची बात बता दी है। तभी से नेहा सिंह पर देशद्रोह का मुकदमा लिखने की मांग उठ रही थी।